रविवार की रात को संपन्न हुए 74 वें ब्रिटिश एकेडमी फिल्म अवार्ड्स (BAFTA) हिन्दी सिनेमा के दिवंगत एक्टर इरफान खान और ऋषि कपूर को मेमोरियम सेगमेंट में सम्मानित किया गया। 

बता दें कि इन दोनों अभिनेताओं का अप्रैल 2020 में निधन हो गया था। बाफ्टा द्वारा सम्मानित किए जाने के बाद, दोनों के फैन्स काफी खुश हैं।

इस कड़ी में, इरफान के प्रशंसक ने उन्हें याद करते हुए कहा कि यह काफी दुखद है कि एक बेहतरीन इंसान और अभिनेता ने इतने कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। 

BAFTA

वहीं, एक और शख्स ने कहा कि बाफ्टा (BAFTA) में इन दोनों सितारों को सम्मान मिलते देख, काफी खुशी हो रही है। 

बता दें कि पिछले साल 29 अप्रैल को इरफान की कैंसर से और इसके अगले दिन न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से लड़ रहे ऋषि कपूर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। जिसके बाद पूरा सिनेमा जगत सदमे में डूब गया।

बाफ्टा में इन दो सितारों के अलावा ओलिविया डी हैविलैंड, सीन कॉनरी, यापेत कोत्तो, जॉर्ज सेगल, बारबरा विंडसर जैसे पूरी दुनिया के सिनेमा हस्तियों को भी सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें – वहीदा रहमान ने 83 की उम्र में समुद्र में की तैराकी, फोटो वायरल

यह भी पढ़ें – अभिषेक बच्चन ने कर लिया था फिल्मों को छोड़ना का फैसला, जानिए क्यों?

पिछला लेखवहीदा रहमान ने 83 की उम्र में समुद्र में की तैराकी, फोटो वायरल
अगला लेखब्रह्मास्त्र के सेट पर पठान की शूटिंग, जानिए क्यों?

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here