महान गायिका लता मंगेशकर को बीते दिनों कोरोना वायरस की चपेट में आने के मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 92 साल की गायिका पिछले सप्ताह से दक्षिण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती हैं। 

बता दें कि लता दीदी में कोरोना के हल्के लक्षण थे, लेकिन उम्र अधिक होने के कारण उन्हें आईसीयू में रखा गया था। इसी बीच डॉक्टरों ने कहा है कि उनकी सेहत में मामूली सुधार है और वह फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में ही रहेगी। 

बता दें कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1942 में सिर्फ 13 साल की उम्र में की थी और सात दशक से अधिक के करियर में उन्होंने कई भारतीय भाषाओं में 30,000 से अधिक गाने गाए हैं। उन्हें भारत रत्न से भी सम्मानित किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें – शाहरुख और नयनतारा की फिल्म को लेकर 26 जनवरी को हो सकता है बड़ा ऐलान

पिछला लेखछोटा भीम के टाइटल सॉन्ग को आवाज देंगे रैपर रफ्तार
अगला लेख‘मिशन इम्पॉसिबल 7 और 8’ के लिए फैन्स का इंतजार और बढ़ा

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here