फिल्म अभिनेता पंकज त्रिपाठी, यामी गौतम और अक्षय कुमार ‘ओह माय गॉड 2’ (Oh My God 2) फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं। फिलहाल फिल्म की शूटिंग चल रही थी, लेकिन खबर है सेट पर 7 लोगों के कोरोना संक्रमित होने के कारण शूटिंग को रोक दिया गया है। 

फिल्म के प्रोड्यूसर अश्विन वर्दे ने इस विषय में कहा कि सेट पर 7 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की खबर गलत है। 10 दिन पहले 3 क्रू मेंबर के कोरोना पॉजीटिव होने का मामला प्रकाश में आया था, जिन्हें तुरंत आइसोलेट कर दिया गया। फिलहाल वे बीएमसी अधिकारियों के संपर्क में हैं और चपेट में आए मेंबर्स के हेल्थ की जानकारी दे रहे हैं।

उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग के लिए उन्होंने कोरोना से संबंधित सभी नियमों का पालन किया। सेट पर सैनिटाइजेशन यूनिट है, जो सेट को सैनिटाइज करती है और हर क्रू मेंबर की रोजाना जांच करती है। साथ ही, हर सदस्य का नियमों के मुताबिक नियमित अंतराल पर बार लैब टेस्ट किया जाता है। 3 सदस्यों के कोरोना पॉजीटिव होने के बाद तुरंत बाकी 200 लोगों का टेस्ट किया गया। जिनका टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आया।

बता दें कि यह सुपरहिट फिल्म ‘ओह माय गॉड’ का सीक्वल है। इस फिल्म में परेश रावल की जगह पंकज त्रिपाठी नजर आने वाले हैं।  ‘ओह माय गॉड 2’ (Oh My God 2) को अमित राय ने डायरेक्ट कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें – प्रियंका ने शेयर किया उदासी भरा फोटो, फैन्स हुए परेशान

पिछला लेखप्रियंका ने शेयर किया उदासी भरा फोटो, फैन्स हुए परेशान
अगला लेखसनी देओल दशहरे के मौके पर करेंगे Gadar 2 का आधिकारिक ऐलान, जानिए कब आएगी फिल्म?

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here