साल 2020 में आई शो  ‘स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी’ से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाने वाले प्रतीक गांधी की फिल्मों का सभी को बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है। बता दें कि इस सीरीज को हंसल मेहता ने निर्देशित किया था।

इसी बीच प्रतीक गांधी को एक और बड़ी फिल्म मिली है। कहा जा रहा है कि वह दुनिया को सत्य और अहिंसा की राह दिखाने वाले महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित एक सीरीज में नजर आएंगे। इस फिल्म को अप्लॉज एंटरटेनमेंट बनाने वाली है।

बता दें कि इस बायोपिक को एक सीरीज के रूप में रिलीज किया जाएगा। यह सीरीज देश के लोकप्रिय इतिहासकार रामचंद्र गुहा की ‘गांधी बिफोर इंडिया’ और ‘गांधी- द इयर्स दैट चेंज द वर्ल्ड’ नाम के दो किताबों पर आधारित होगी। 

बताया जा रहा है कि अप्लॉज एंटरटेनमेंट ने इसके लिए दोनों ही किताबों के अधिकार हासिल कर लिए हैं। इस सीरीज में गांधी के जी आरंभिक जीवन से लेकर पूरी संघर्ष की कहानी को दिखाई जाएगी। 

इसे लेकर प्रतीक गांधी ने कहा कि वह गांधीवादी दर्शन और उनके मूल्यों पर काफी विश्वास रखते हैं और इस सीरीज में काम करना उनके लिए काफी सम्मान की बात है।

पिछला लेखक्या मुझे आईपीएल में खेलने का मौका मिलेगा – आमिर खान
अगला लेखकमल हासन और विजय सेतुपति की आगामी फिल्म ‘Vikram’ का ट्रेलर जारी

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here