फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) बीते कुछ दिनों से काफी विवादों में हैं। उन्होंने बीते दिनों एक कार्यक्रम के दौरान बयान दिया था कि भारत को आजादी 1947 में नहीं, बल्कि 2014 में मोदी के सरकार में आने से बाद मिली।

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के इस बयान के बाद कई नेताओं ने उनकी कड़ी आलोचना की है। अब दिल्‍ली महिला आयोग अध्‍यक्ष स्‍वाति मालीवाल ने कंगना का पद्मश्री वापस लेने की मांग की है। इसके साथ ही अभिनेत्री द्वारा किए गए स्‍वतंत्रता सैनानियों के अपमान को लेकर राष्‍ट्रद्रोह का मामला दर्ज करने की अपील की है।

पत्र में माँग की गई है है कि कंगना ने 1947 में मिली आजादी को भीख कहा है। जिससे न सिर्फ महात्‍मा गांधी, भगतसिंह जैसे कई शहीदों का अपमान हुआ है, बल्कि इसने लाखों देशवासियों की भावनाओं को भी आहत किया है। 

बता दें कि अभिनेत्री को पद्मश्री से भी सम्‍मानित किया गया है। ऐसे में कंगना का न सिर्फ सम्मान वापस लिया जाए, बल्कि उनके खिलाफ राष्‍ट्रद्रोह की धाराओं में मामला भी दर्ज किया जाए।

यह भी पढ़ें – आखिर बन ही गई विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी की गेस्ट लिस्ट!

पिछला लेखआखिर बन ही गई विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी की गेस्ट लिस्ट!
अगला लेखअक्षय की 15वीं 100 करोड़ी फिल्म बनी ‘सूर्यवंशी’

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here