साउथ के स्टार अभिनेता अदिवी सेश इन दिनों ‘मेजर’ फिल्म को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। बता दें कि यह फिल्म मुंबई आतंकी हमले में शहीद संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म को महेश बाबू के प्रोडक्शन हाउस के तहत बनाया जा रहा है।

बता दें कि मेजर फिल्म आगामी 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसी दिन कमल हासन और विजय सेतुपति की विक्रम और अक्षय कुमार, मानुषी छिल्लर, सोनू सूद और संजय दत्त जैसे सितारों से सजी बहुप्रतीक्षित फिल्म पृथ्वीराज भी रिलीज होने वाली है।

इसे लेकर अदिवी ने कहा, ”मुझे लगता है यदि प्रैक्टिलकली बात की जाए तो मेजर तेलुगू में सबसे बड़ी फिल्म है, विक्रम तमिल में सबसे बड़ी फिल्म है और पृथ्वीराज हिंदी में सबसे बड़ी फिल्म है। लेकिन तीनों में हम गोल्ड फिश हैं।”

बता दें कि कुछ समय पहले फिल्म के  ‘ओह ईशा’ गाने को लॉन्च कर दिया गया है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इस दौरान संदीप उन्नीकृष्णन का परिवार भी मौजूद था। 

इसे लेकर उन्होंने हमने चाचा और अम्मा (मेजर संदीप के माता-पिता) को एक बार मिलने के लिए तैयार किया। चाचा ने मुझे एक-दो बार फोन किया जब मैंने पहले उनसे संपर्क करने की कोशिश की थी। आखिरकार, वह हमसे मिलने के लिए तैयार हो गए।

उन्होंने बताया कि जब मैं उनसे मिला, तो उन्होंने मुझे बताया कि बॉलीवुड या यहां तक कि मलयालम फिल्मों के काफी फिल्म निर्माताओं ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की थी, लेकिन उन्होंने हर बार मना कर दिया क्योंकि उन सभी ने यह धारणा बनाई थी, कि वे हम पर उपकार कर रहे थे। उन्हें लगा कि यह उनके बेटे की कहानी को चित्रित करने के लिए हमारी ओर से एक वास्तविक प्रयास था।

एक्टर ने कहा कि फिल्मांकन के दौरान, चाचा और अम्मा मेरा परिवार बन गए। मैं मुख्य ऑफ स्क्रीन मेजर तो नहीं बन सकता पर मैं उनका दूसरा बेटा बनने की कोशिश कर सकता हूं। बता दें कि यह फिल्म हिन्दी और तेलुगू के अलावा मलयालम में भी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

पिछला लेखकेन्स में जारी हुआ श्याम बेनेगल की ‘मुजीब- द मेकिंग ऑफ ए नेशन’ का ट्रेलर, जानिए क्या है कहानी
अगला लेखरिलीज होते ही छाया ‘डिजाइनर’ गाना

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here