साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की फिल्मों का सभी को बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है। आज वह अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं। बता दें कि जूनियर एनटीआर का जन्म 20 मई 1983 को हैदराबाद में हुआ था।

उनका पूरा नाम नंदमुर्ति तारक रामा राव है और वह आंध्र-प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके और तेलुगू अभिनेता एन टी आर रामा राव के पोते हैं। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1996 में रामायण के जरिए, एक बाल कलाकार के रूप में की थी। 

इसी बीच उनके जन्म दिन के मौके पर, उनकी अपकमिंग फिल्म के निर्माताओं ने एक दिलचस्प पोस्टर को जारी किया है।

बता दें कि इस फिल्म को कोरटाला शिवा द्वारा निर्देशित किया जा रहा है और इस फिल्म का नाम ‘एनटीआर 30’ है। इसे लेकर उन्होंने लिखा “द लाइटनिंग आज शाम 7:02 बजे सबसे बहुप्रतीक्षित एनटीआर 30 अपडेट के साथ प्रहार करने के लिए पूरी तरह तैयार है। जुड़े रहें।”

पोस्टर को लेकर एनटीआर के चाहने वाले काफी उत्साहित हैं। ‘एनटीआर 30’, एनटीआर आर्ट्स और युवासुधा आर्ट्स द्वारा निर्मित है।

बता दें कि जूनियर एनटीआर कुछ समय पहले ही आरआरआर फिल्म में नजर आए थे। एस एस राजामौली द्वारा निर्देशित यह फिल्म काफी पहले ही 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है। इस फिल्म में जूनियर एनटीरआर और रामचरण के अलावा, अजय देवगन और आलिया भट्ट जैसे बॉलीवुड कलाकार भी थे।

पिछला लेखबिहार के कोर्ट में इन तीन हस्तियों के खिलाफ मामला दर्ज
अगला लेखसलमान खान ने बॉक्सर निखट जरीन को दी शुभकामनाएं

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here