अमेरिका के पॉप स्टार गायक जस्टिन बीबर के चाहने वाले पूरी दुनिया में हैं। इसी बीच उनके भारतीय प्रशंसकों के लिए एक अच्छी खबर है, क्योंकि जस्टिन बीबर जल्द ही दिल्ली में एक परफॉर्मेन्स देने वाले हैं।

बताया जा रहा है कि वह आगामी 18 अक्टूबर को अपना ‘जस्टिस वर्ल्ड टूर’, नई दिल्ली में करने वाले हैं। यह प्रोग्राम दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होगा। सभी फैन्स को इस कंसर्ट के बड़ी बेसब्री से इंतजार है। 

इस कंसर्ट की जानकारी ऑनलाइन टिकट बुकिंग कंपनी बुक माय शो ने साझा की है। बता दें कि जस्टिन बीबर इस महीने के अंत से अपने वर्ल्ड टूर का आगाज करने वाले हैं। इसकी शुरुआत मैक्सिको से होगी। 

भारत में कंसर्ट करने से पहले वह साउथ अमेरिका और साउथ अफ्रीका में इसे अंजाम देंगे। बताया जा रहा है भारत में कंसर्ट के लिए 2 जून से टिकट विंडो को खोल दिया जाएगा।

बताया जा रहा है कि कंसर्ट के लिए टिकट की शुरुआत 4000 रुपये से होगी और सबसे महंगे टिकट की कीमत 37500 रुपये होगी। 

बता दें कि जस्टिन बीबर मूल रूप से कनाडा के रहने वाले हैं और अपने ‘बेबी’, ‘सॉरी’, ‘घोस्ट’ और ‘लोनली’ जैसे गानों के जरिए लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। 

 

पिछला लेखथाइलैंड में छुट्टी मना रही हैं तमन्ना भाटिया, तस्वीरें वायरल
अगला लेखजानिए हर तरफ क्यों चर्चा हो रही मराठी सीरीज ‘रान बाजार’ की

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here