मराठी वेब सीरीज ‘रान बाजार’ हाल में रिलीज हुई है। इस सीरीज को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें कि यह सीरीज महाराष्ट्री का राजनीति पर आधारित है। 

बता दें कि निर्माताओं ने इस सीरीज को लेकर ऐसा कोई दावा नहीं किया है कि यह सीरीज सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। लेकिन वे इस तथ्य को नकार भी नहीं रहे हैं। क्योंकि इसके प्रोमो में निर्माताओं ने दर्शकों के सामने सवाल रखा था कि –  ‘सच्ची घटनाओं से प्रेरित?!’ अब इसका फैसला दर्शकों को ही करना है कि वे इसके बारे में क्या सोचते हैं। 

यह फिल्म राजनीति की दुनिया के काले सच पर आधारित है। जो कई साजिशों और रहस्यों के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें एक राजनेता सफेद कॉस्मेटिक छवि के दायरे में रहता है, लेकिन अंदर ही अंदर वह समाज को खोखला कर रहा है।

इस सीरीज में सत्ता के असंतुलन के कारण उपजी भयानक घटनाओं को बखूब दिखाया गया है। बता दें कि इस सीरीज को राठी ओटीटी प्लेटफॉर्म प्लैनेट मराठी पर जारी किया गया है, जिसे लोगों का खूब प्यार मिल रहा है।

इस सीरीज के लेखक, निर्देशक और निर्माता अभिजीत पांसे हैं। जबकि इसमें डॉ. मोहन अगाशे, सचिन खेडेकर, मोहन जोशी और अनंत जोग जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभाई है। यह सीरीज महाराष्ट्र की राजनीति की जटिलता को उजागर करने के लिए आधार तैयार करती है। यह सीरीज आपका राजनीति के अच्छे, बुरे और बदसूरत चेहरे से परिचय भी करवाती है।

पिछला लेखभारत में होने वाला है जस्टिन बीबर का शो, जानिए टिकट की कीमत
अगला लेखसिद्धार्थ शुक्ला को याद कर भावुक हुई रश्मि देसाई

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here