राम चरण, जूनियर एनटीआर, अजय देवगन और आलिया भट्ट जैसी सितारों से सजी बहुप्रतीक्षित फिल्म  ‘RRR’ 7 जनवरी, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म को बाहुबली फिल्म एसएस राजामौली बना रहे हैं।

फिल्म की लागत 400 करोड़ बताई जा रही है और फिल्म निर्माताओं का मानना है कि सिनेमाघरों में टिकट की कीमतों में कमी के कारण फिल्म पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा और अधिक बजट वाली इस फिल्म को शुरुआत में शानदार प्रदर्शन की जरूरत हैय़

हाल ही में चर्चा थी कि इस बड़े बजट की फिल्म को आंध्र प्रदेश में 100 करोड़े में बेचा गया था और अब प्रोड्यूसर खरीदारों के लिए बिक्री मूल्य कम करने के इच्छुक नहीं हैं। बता दें कि एपी ने पहले बड़े बजट वाली फिल्मों को पहले हफ्ते के लिए टिकट की कीमतों को बढ़ा दिया था। लेकिन हाल ही में कीमतों के रेगुलराइज्ड होने की खबरों ने कई मेकर्स की योजनाओं को असर डाला है।

यदि इस फिल्म के टिकट पहले वीक में 500 रुपये में फाइनल नहीं होते निर्माताओं की प्लानिंग पर बुरा असर होगा। बीच में ऐसी अटकलें भी सुनने में आई थीं कि कम कीमतों के कारण निर्माताओं ने अधिक टिकट कीमतों के साथ फिल्म को रिलीज करने की अनुमति लेने के लिए कोर्ट जाने का फैसला किया है। हालांकि, ‘RRR’ के निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर स्पष्ट किया कि ये खबरें महज अफवाह हैं।

यह भी पढ़ें – जल्द बॉयफ्रेंड विकी जैन संग शादी के बंधन में बंध सकते हैं अंकिता लोखंडे!

पिछला लेख‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ का टाइटल सॉन्ग जारी, लोगों को पसंद आ रहा गाना
अगला लेख‘पुष्पा’ फिल्म से अल्लू अर्जुन का नया लुक जारी, फोटो वायरल

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here