आंध्र प्रदेश के सिनेमाघरों की टिकट की कम दरों के चलते मेगा बजट मूवी को पढ़ सकता है 20 करोड़ का नुकसान. फिल्म निर्माता भी खरीदारों के लिए 20 फ़ीसदी कटौती के लिए तैयार नहीं है क्योंकि उससे भी उन्हें 20 करोड़ तक का भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है.

हैरानी की बात है कि डीवीवी एंटरटेनमेंट इस पूरे मामले के लिए कानूनी सहारा ना लेते हुए आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री से टिकट मूल्य निर्धारण के मुद्दे को समझाने का प्रयास करेंगे. फिल्म निर्माताओं नहीं बयान भी जारी किया जिसमें उन्होंने कानूनी सहारा ना लेने की इच्छा जताई.

आपको बता दें कि आंध्र प्रदेश में टिकट निर्धारण का मुद्दा तेलुगू स्टार पवन कल्याण ने एक्शन समारोह में टिप्पणी कर बड़े जोर शोर से उठाया था. सरकार को फिल्म टिकटों की कीमतों में कमी करने अलग कानून लागू करने के लिए प्रेरित किया था.

यह भी पढ़ें – रकुल की ‘छतरीवाली’ फिल्म का पहला लुक आया सामने

पिछला लेखकठिनाइयों से भरी है पत्रकारिता: कार्तिक आर्यन
अगला लेखपद्म श्री पुरस्कार ना मिलने पर बोले सोनू सूद- “यह सोचने वाली बात है”

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here