मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा जल्द ही अपने स्पेशल शो ‘कपिल शर्मा: आई एम नॉट डन स्टिल’ में नजर आने वाले हैं। इस शो को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है। इस शो में वह अपने जीवन के शुरुआती दिनों को याद करते नजर आएंगे।

इसे लेकर उन्होंने कहा है कि उनकी ऐसी कोई योजना नहीं थी। यदि वह सच बताएं कि उन्होंने कैसे काम शुरू किया तो लोग हंसेंगे। उन्होंने पहले बीएसएफ के लिए कोशिश की, फिर सेना में गए। उनके पिता और चाचा पुलिस में थे। लेकिन पापा काफी संगीतकारों को जानते थे और उन्होंने मुझे उनसे मिलवाया। वह चाहते थे कि मैं जीवन में कुछ बड़ा या रचनात्मक करूं।

कपिल ने कहा कि उन्हें याद है कि जब वह पहली बार अपने दोस्तों के साथ मुंबई आए थे। हम निर्देशकों की तलाश में जुहू बीच पर घूमते थे जैसे कि हमारे पास जीवन में करने के लिए बेहतर कुछ नहीं था। तब से अब तक – चीजें बहुत बदल गई हैं।

उनके अपकमिंग शो को 28 जनवरी को जारी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें – शाहरुख और नयनतारा की फिल्म को लेकर 26 जनवरी को हो सकता है बड़ा ऐलान

पिछला लेखसुष्मिता सेन को मिला अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार, जानिए क्यों
अगला लेखसलमान के ‘मैं चला’ गाने का टीजर जारी

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here