बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की एक कोर्ट में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और अजय देवगन के खिलाफ याचिका दर्ज किया गया है। यह याचिका गुटखा और तंबाकू के सेवन को बढ़ावा देने के आरोप में दर्ज किया गया है।

बताया जा रहा है कि याचिकाकर्ता का नाम तमन्ना हाशमी है, जो एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं। उनके अनुसार इन कलाकारों के तंबाकू उत्पादों से जुड़े विज्ञापनों ने लोगों को इन वस्तुओं का उपभोग करने के लिए बढ़ावा दिया है। 

राजनीतिक दिग्गजों और मशहूर हस्तियों के खिलाफ अपनी याचिकाओं के लिए अक्सर सुर्खियों में रहने वाले हाशमी ने एक्टर रणवीर सिंह को भी उन लोगों में शामिल किया है और उन रर गुटखा और पान मसाला विज्ञापनों में शामिल होने के लिए सहमत होकर ‘अपने सिलेब्रिटी स्टेटस’ का दुरुपयोग करने का आरोप लगाय है।

हाशमी ने अपनी याचिका में कोर्ट द्वारा पुलिस को निर्देश दिए जाने का अनुरोध किया है कि अभिनेताओं के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 311, 420 और 467 और 468 के तहत मामला दर्ज किया जाए। 

बता दें कि फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार के पान मसाला और गुटखा संबंधित विज्ञापनों से जुड़ने के बाद, सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हुई थी। बाद में उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी पड़ी।

पिछला लेखरिलीज होते ही छाया ‘डिजाइनर’ गाना
अगला लेख39 साल के हुए जूनियर एनटीआर, जानिए उनकी जिंदगी के बारे में खास बातें

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here