ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्सी ने रिजाइन दे दिया है और अब उनकी जिम्मेदारी भारतीय मूल के पराग अग्रवाल को मिली है। पराग अग्रवाल के ट्विटर के सीईओ बनने की खबर आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर जमकर हंगामा मचा हुआ है। वहीं कुछ लोग पराग अग्रवाल के सीईओ बनने पर खुशी जाहिर कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग जैक डॉर्सी के हटने को लेकर अपनी राय रख रहे हैं। अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर जैक डॉर्सी के ट्विटर के सीईओ पद से हटने को लेकर अपना रिएक्शन दिया है। कंगना रनौत ने लिखा है, ‘बाय चाचा जैक।’

बता दें कि विवादास्पद ट्वीट की वजह से कंगना रनौत को ट्विटर पर बैन कर दिया गया था। पराग अग्रवाल ने 2011 में ट्विटर जॉइन किया था और 2017 में वे मुख्य तकनीकी अधिकारी बने। कर्मचारियों को अपने संदेश में डोर्सी ने कहा कि पराग अग्रवाल हर महत्वपूर्ण निर्णयों के पीछे रहे हैं और कंपनी को बदलने में मदद की है। उन्होंने कहा, “वह दिल और आत्मा के साथ आगे बढ़ते हैं और वह ऐसे व्यक्ति हैं जिनसे मैं रोजाना सीखता हूं। हमारे सीईओ के रूप में उन पर मेरा भरोसा बहुत गहरा है।”

यह भी पढ़ें – केबीसी के 1000 एपिसोड पूरे, भावुक नजर आए बिग बी

पिछला लेखनिकिता दत्ता के साथ हुई झपटमारी
अगला लेखविजय की फिल्म लिगर के सेट से चाइल्ड आर्टिस्ट Gael Vidana का फोटो वायरल

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here