होम बॉलीवुड रिलीज होते ही छाया अक्षय-नुपूर का ‘फिलहाल 2’ गाना, यहाँ देखिए

रिलीज होते ही छाया अक्षय-नुपूर का ‘फिलहाल 2’ गाना, यहाँ देखिए

566
0
Filhaal 2

हिन्दी सिनेमा के सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों कई फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसी बीच उनका नया गाना  ‘फिलहाल 2’ (Filhaal 2) रिलीज हो गया। 

इस गाने में वह कृति सेनन की बहन नुपूर सेनन के साथ दिखाई दे रहे हैं। इस गाने को रिलीज हुए अभी दो घंटे भी नहीं हुए हैं और यूट्यूब पर इसे अभी तक 10 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। 

गाने में दो प्रेमियों के टूटे हुए दिल की कहानी है। बता दें कि यह गाना 2019 में आए  ‘फिलहाल’ गाने का अगला पार्ट है, जो लोगों के दिलों पर पूरी तरह से छा गया था।

Filhaal 2

‘फिलहाल 2’ (Filhaal 2) गाने को भी जानेमाने सिंगर बी प्राक ने अपनी आवाज दी है और बोल जानी ने लिखे हैं। जबकि, अरविंदर खैरा ने इसे निर्देशित किया है। गाने को देसी मेलोडीज के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है।

गाने को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा है “फिलहाल, मेरा पहला म्यूजिक वीडियो कुछ नया करने के लिए था लेकिन… फिलहाल 2 लोगों की बेइंतहा मोहब्बत का नतीजा है।”

यह भी पढ़ें – हॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता रिचर्ड डोनर की मौत, दी कई सुपरहिट फिल्में

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें