होम बॉलीवुड 5जी टेक्नोलॉजी मामले में जुर्माना भरने से मुकर रहीं जूही चावला, कोर्ट...

5जी टेक्नोलॉजी मामले में जुर्माना भरने से मुकर रहीं जूही चावला, कोर्ट ने दिया सख्त आदेश

458
0
Juhi Chawla

5जी टेक्नोलॉजी के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर करने के बाद फिल्म अभिनेत्री जूही चावला (Juhi Chawla) सुर्खियों में बनी हुई हैं। बता दें कि कोर्ट ने उनकी याचिका को रद्द करते हुए उनपर 20 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया।

लेकिन खबर है कि जूही चावला (Juhi Chawla) इस जुर्माने को भरने के लिए तैयार नहीं हैं, जिसके बाद कोर्ट ने उनके आचरण को आश्चर्यजनक बताया है। 

मामले में न्यायमूर्ति जे आर मिधा ने जूही के वकील से कहा कि वह उनके रवैये से हैरान हैं। कोर्ट ने उनके प्रति नरम रुख अपनाया है और अभी तक उनके खिलाफ अवमानना की कार्रवाई नहीं की है। जूही कहती हैं कि कोर्ट के पास जुर्माना लगाने का अधिकार नहीं है, लेकिन कोर्ट के पास उनके खिलाफ अवमानना की कार्रवाई करने की शक्ति है। 

Juhi Chawla

जिसके बाद जूही के वकील काफी डिफेंसिव हो गए और कोर्ट से कहा कि ऐसा नहीं है कि वे जुर्माने की रकम भरने से इंकार कर रहे हैं और इससे बचने के लिए एप्लिकेशन में किसी प्रकार का दबाव डाला गया है। वे ऐसी कोई उम्मीद नहीं करते हैं। 

बता दें कि जूही के वकील के इस दलील के बाद उन्हें जुर्माने का भुगतान करने के लिए सात दिनों का समय दिया है, नहीं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें – टॉपलेस हुई कुमकुम भाग्य की अभिनेत्री शिखा सिंह, लोगों ने कहा – शर्मा आती है आप पर

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें