होम बॉलीवुड सोनू सूद ने अपनी माँ की याद में लिखा भावुक पोस्ट, वायरल

सोनू सूद ने अपनी माँ की याद में लिखा भावुक पोस्ट, वायरल

417
0

स्टार फिल्म अभिनेता और कोरोना महामारी के दौरान हजारों बेसहायों की मदद कर लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाने वाले सोनू सूद (Sonu Sood) की मां की जयंती है। 

बता दें कि सोनू सूद (Sonu Sood) की माँ सरोज सूद का 2007 में निधन हो गया था। आज उनकी याद में सोनू ने सोशल मीडिया पर एक काफी इमोशनल पोस्ट लिखा है।

उन्होंने अपनी माँ की तीन तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “माँ, जन्मदिन की शुभकामनाएं। काश मैं आपको व्यक्तिगत रूप से शुभकामनाएं दे पाता और जीवन के उन सीखों के लिए शुक्रिया कह पाता, जिसकी वजह से मैं जिंदगी में कुछ बन पाया। मैं शब्दों से बयां नहीं कर पाउंगा, मुझे आपकी कितनी याद आती है। आपके बिना जिंदगी में खालीपन है और हमेशा रहेगा।”

Sonu Sood

बता दें कि सोनू की मां एक प्रोफेसर थी और उनकी याद में पंजाब के मोगा में एक सड़क भी बनवाया गया। जिस पर अभिनेता ने अपनी खुशी भी जाहिर की थी।

उन्होंने कहा कि यह जगह उनके लिए बेहद खास है। वह यहीं पले-बढ़े हैं। सोनू जल्द ही पृथ्वीराज फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर भी हैं।

यह भी पढ़ें – क्राइम पेट्रोल के होस्ट अनूप सोनी बने सर्टिफाइड क्राइम सीन इन्वेस्टिगेटर

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें