होम बॉलीवुड 36 साल की हुई राधिका आप्टे, विवादों से रहा है गहरा नाता

36 साल की हुई राधिका आप्टे, विवादों से रहा है गहरा नाता

655
0

हिन्दी सिनेमा की स्टार अभिनेत्री राधिका आप्टे (Radhika Apte) आज अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं। बता दें कि उनका जन्म 7 सितंबर 1985 को तमिलनाडु के वेल्लोर में हुआ था और उनके पिता डॉ. चारुददत्त आप्‍टे पुणे में एक जाने-माने न्‍यूरोसर्जन हैं। 

‘पार्च्ड’, ‘मांझी: द माउंटेन मैन’, पैडमैन, ‘द लस्ट स्टोरीज’ और ‘रात अकेली है’, ‘अंधाधुन’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाली राधिका आप्टे (Radhika Apte) ने अपने करियर की शुरुआत 2005 में ‘वाह! लाइफ हो तो ऐसी’ फिल्म के जरिए की थी। हिन्दी फिल्मों के अलावा उन्होंने कई मलयालम, बंगाली, मराठी, तमिल और अंग्रेजी में भी काम किया है। 

राधिका को हमेशा लीक से हट कर काम करने के लिए जाना जाता है। लेकिन, 2016 में वह उस वक्त काफी निशाने पर आ गईं, जब ‘पार्च्ड’ में एक्टर आदिल हुसैन के साथ एक न्यूड सीन को लेकर लोग उन्हें बॉयकॉट करने की मांग करने लगे। 

Radhika Apte

इसके बाद, 2017 में वह फिर से उस वक्त विवादों में आ गईं, जब उनका बाथरूम में नहाते हुए ली गईं तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक हो गई थी। जिसके बचाव में उन्होंने कहा कि फोटो में जो महिला है, वह उनकी तरह दिख रही है, लेकिन वह नहीं हैं। 

इसके बाद भी विवादों ने उनका पीछा नहीं छोड़ा और 2017 में आई फिल्म ‘क्लीन शेव’ के दौरान भी उनका एक न्यूड वीडियो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हुआ और उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।

बता दें कि 2012 में, राधिक ने लोगों से छुपकर विदेशी म्यूजिशियन बेनेडिक्ट टेलर से शादी रचा ली थी। इस बात का खुलासा 2013 में हुआ था। दोनों फिलहाल लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं। राधिका अपना ज्यादा वक्त भारत में ही बिताती हैं। वह अगले साल फोरेंसिक फिल्म में नजर आने वाली हैं। इस थ्रिलर फिल्म में उनके साथ विक्रांत मेसी भी होंगे। फिल्म को विशाल फूरिया निर्देशित कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें – ‘जवान’में दिखेगा शाहरुख और नयनतारा का जबरदस्त एक्शन, सेट से तस्वीरें वायरल

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें