होम मनोरंजन Bigg Boss OTT से बेघर होने बाद, अक्षरा ने मेकर्स पर लगाया...

Bigg Boss OTT से बेघर होने बाद, अक्षरा ने मेकर्स पर लगाया गंभीर आरोप

592
0

‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) के हालिया ‘संडे का वार’ एपिसोड के दौरान अक्षरा सिंह और मिलिंद गाबा को घर से बाहर कर दिया गया। घर से बाहर होने के बाद, अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने एक वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने शो के निर्माताओं पर आरोप लगाया है कि ‘संडे का वार’ के दौरान जिन लोगों ने ऑडियंस बनकर सवाल पूछे थे, वे शो की टीम के ही लोग थे। 

Akshara Singh

वीडियो में वह कह रही हैं, ‘जिन लोगों को ऑडियंस बनाकर सवाल पुछवाए गए, वे टीम के ही लोग हैं। वे कोई ऑडियंस नहीं थी। मैं उन चेहरों को पहचानती थी। इसे देख मैं बिल्कुल हैरान रह गई। मैंने पूछा कि यह क्या हो रहा है। आपको पता है कि अचानक से जब आप पर कोई चढ़ने लगे तो लगता है कि मैंने तो कुछ किया नहीं, इसके बावजूद ऐसा क्यों हो रहा है। मेरी शमिता और करण से बहुत सी बातें हुईं।’

बता दें कि इस स्पेशल एपिसोड के दौरान अक्षरा लोगों के निशाने पर थीं और उनसे कई सवाल पूछे गए। अक्षरा का नेहा भसीन और शमिता शेट्टी से काफी तीखी बहस हुई थी। जिसके बाद होस्ट करण जौहर ने उन्हें काफी फटकार भी लगाई थी।

यह भी पढ़ें – आमिर ने कहा मैं अच्छा एक्टर नहीं हूँ, मुझे कुछ और करना चाहिए: फैसल खान

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें