होम मनोरंजन नेहा, हनी और टोनी के नए गाने ‘Kanta Laga’ ने रिलीज होते...

नेहा, हनी और टोनी के नए गाने ‘Kanta Laga’ ने रिलीज होते ही मचाया तहलका

441
0

बुधवार को नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar), हनी सिंह (Honey Singh) और टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) के नए गाने ‘कांटा लगा’ (Kanta Laga) ने रिलीज होते ही इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है और कुछ ही घंटों में यूट्यूब पर इसे करीब 10 लाख व्यूज मिल चुके हैं।

गाने में नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) का शानदार डीजे स्वैग देखने को मिल रही है। वहीं, टोनी और हनी सिंह की रैप ने इस गाने में चार चांद लगा दिए हैं और तीनों सिंगर की ट्यूनिंग फैन्स को खूब पसंद आ रही है। 

‘कांटा लगा (Kanta Laga)’ गाने को देसी म्यूजिक फैक्ट्री के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है। गाने को डायरेक्ट किया है मिहिर गुलाटी ने और प्रोड्यूस किया है अंशुल गर्ग ने। वहीं, टोनी कक्कड़ ने गाने रो लिखा और कंपोज किया है। 

बता दें कि इससे पहले नेहा कक्कड़ और हनी सिंह की जोड़ी सुपरहिट गाने ‘सनी सनी’ के जरिए अपना जलवा दिखा चुकी है।

यह भी पढ़ें – टोनी कक्कड़ के गाने पर समंदर किनारे मजे करती दिखीं अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें