होम वायरल न्यूज़ अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड के भाई को एनसीबी ने ड्रग्स केस में...

अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड के भाई को एनसीबी ने ड्रग्स केस में गोवा से किया अरेस्ट

361
0

शनिवार को फिल्म अभिनेता अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रियड्स (Gabriella Demetriades) के भाई को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गोवा से गिरफ्तार कर लिया है। 

एनसीबी ने अगिसिलाओस डेमेट्रियड्स (Agisialos Demetriades) को मुंबई और गोवा की एनसीबी ने संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया है और बताया जा रहा है कि उनके पास से चरस भी बरामद हुई है। बता दें कि उन्हें इससे पहले पिछले साल अक्टूबर में भी ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया गया था। अगिसिलाओस मूल रूप से दक्षिण अफ्रीका के रहने वाले हैं। 

बता दें कि उनके पास से पिछले साल हशीष और एल्प्राजोलम की टेबलेट्स भी बरामद हुई थी। बताया जा रहा है कि अगिसियालोस सुशांत सिंह राजपूत केस से जुड़े बॉलीवुड ड्रग्स मामले में ड्रग पेडलर्स के संपर्क में था। वह केस में सीधे तौर पर संलिप्त थे, इसलिए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

बता दें कि गैब्रिएला ने जुलाई 2019 में अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) के बेटे को जन्म दिया था। अर्जुन ने इससे पहले पूर्व मिस इंडिया मेहर जेसिया से शादी की थी। उनकी दो बेटियां हैं। लेकिन 20 वर्षों तक साथ में रहने के बाद दोनों अलग हो गए।

यह भी पढ़ें – बिग बी ने क्रिकेट खेलते हुए शेयर की पुरानी तस्वीर, बोले- बल्ला जरा छोटा पड़ गया

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें