होम बॉलीवुड मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश नहीं...

मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश नहीं हुईं जैकलीन फर्नांडिस

435
0

स्टार फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) को इनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने 25 सितंबर यानी शनिवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए तलब किया था। उनसे ठग सुकेश चंद्रशेखर केस में पूछताछ होने वाली थी।

लेकिन जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश नहीं हुईं। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि जैकलीन ने पूछताछ टालने के लिए अनुरोध किया था या नहीं। बता दें कि मामले में वह 30 अगस्त को भी अपना बयान दर्ज करा चुकी हैं। 

बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर केस में एक्ट्रेस का बयान प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMML) के तहत एक गवाह के तौर पर दर्ज किया जा रहा है। साथ ही, एजेंसी यह भी जाँच कर रही है कि सुकेश और जैकलीन के बीच कोई वित्तीय लेनदेन तो नहीं हुआ।

बताया जा रहा है कि इस मामले में एक अन्य बॉलीवुड एक्टर से भी पूछताछ हुई है, लेकिन उनका नाम उजागर नहीं किया गया है। बता दें कि दिल्ली की रोहिणी जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर पर एक कारोबारी से 1 साल में 200 करोड़ रुपये की रंगदारी वसूलने का आरोप है और उनके खिलाफ जबरन वसूली के 20 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि वह जेल के अंदर से ही एक रैकेट चला रहे हैं।

यह भी पढ़ें – दिवाली के मौके पर रिलीज हो सकती है ‘सूर्यवंशी’ और ‘अंतिम’ फिल्म

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें