होम वायरल न्यूज़ तलाक स्वतंत्रता है… जानिए नागा चैतन्य और सामंथा के तलाक को लेकर...

तलाक स्वतंत्रता है… जानिए नागा चैतन्य और सामंथा के तलाक को लेकर क्या बोल गए राम गोपाल वर्मा

454
0

दक्षिण भारतीय फिल्मों के स्टार एक्टर नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और उनकी पत्नी सामंथा अक्किनेनी (Samantha Akkineni) के बीच तलाक हो गया है। जिसके बाद वे चर्चा का विषय बने हुए हैं और फैन्स के साथ-साथ कई नामी हस्तियां भी दोनों के इस फैसले को लेकर अपनी राय जाहिर कर रहे हैं।

हाल ही में कंगना रनौत ने कहा कि नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) इन दिनों आमिर खान के साथ फिल्म में काम कर रहे हैं। वह एक तलाक एक्सपर्ट हैं और उनकी वजह से ही नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और सामंथा अक्किनेनी (Samantha Akkineni) के बीच तलाक हुआ। कंगना के इस बयान के बाद उनकी तीखी आलोचना भी हुई।

अब जाने-माने फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) ने अपने ट्विटर पर सामंथा अक्किनेनी और नागा चैतन्य का नाम लिए बिना लिखा कि ‘तलाक’ शादी से ज्यादा जश्न मनाने चीज है। 

Samantha

उन्होंने लिखा, ‘तलाक को शादी से ज्यादा सेलिब्रेट करना चाहिए, क्योंकि शादी में आप नहीं जानते कि आप किस ओर जा रहे हैं, जबकि तलाक में आपको पता होता है कि आप कहां से बाहर निकल रहे हैं।’ वहीं, उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘शादी नरक में होती है और तलाक स्वर्ग में बनते हैं।’

उन्होंने आगे एक और ट्वीट में लिखा कि ‘अधिकांश शादियां उतने दिन भी नहीं चलते हैं, जितने दिनों तर शादी कार्यक्रम चलते हैं। इसलिए वास्तिवक कार्यक्रम तलाक के बाद होनी चाहिए।’

साथ ही उन्होंने बताया, ‘शादी एक अंग्रेजी हुकूमत है। तलाक स्वतंत्रता है। शादी हिटलर के युद्ध पैदा करने जैसा है। जबकि, तलाक गांधीजी के स्वतंत्रता की जीत जैसा है।’

यह भी पढ़ें – नहीं रहे तारक मेहता का उल्टा चश्मा के नट्टू काका, निर्देशक मालवा राजदा ने जताया दुख

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें