होम वायरल न्यूज़ अमेरिकी मॉडल Emily Ratajkowski ने गायक रॉबिन थिक पर लगाया यौन उत्पीड़न...

अमेरिकी मॉडल Emily Ratajkowski ने गायक रॉबिन थिक पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप

398
0

अमेरिकी मॉडल और अभिनेत्री एमिली रतजकोव्स्की (Emily Ratajkowski) के चाहने वाले पूरी दुनिया में हैं। हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि 2013 में जिक वीडियो ‘ब्लर्ड लाइन्स’ के सेट पर गायक रॉबिन थिक (Robin Thicke) ने उनके साथ यौन उत्पीड़न किया था। इस घटना का जिक्र उन्होंने अपनी हाल ही में आई किताब ‘माई बॉडी’ में किया है।

उन्होंने किताब में लिखा है, ‘मैंने अपने शरीर पर अचानक किसी के हाथों को महसूस किया। मैं दूर हटी तो देखा कि पीछे रॉबिन थिक खड़ा है। वह मुस्कुराकर पीछे की ओर खिसका, उन्होंने अपनी आँखों पर चश्मा लगा रखा था। डायरेक्टर डाएन मार्टल की आवाज मेरे कानों पर पड़ी, वह पूछ रही थीं कि क्या मैं ठीक हूँ?’

वहीं, डाएन मार्टल ने बताया कि उन्हें वह क्षण याद है जब रॉबिन ने एमिली रतजकोव्स्की (Emily Ratajkowski) के साथ यह शर्मनाक हरकत की थी। एमिली के अनुसार, उस वक्त रॉबिन नशे में था। लेकिन उन्हें अफसोस है कि रॉबिन के इस हरकत के बाद उन्हें वैसे रिएक्ट नहीं किया, जैसा उन्हें करना चाहिए था। बता दें कि यह पहली बार है जब एमिली ने खुले तौर पर इस घटना के बारे में बात की है।

यह भी पढ़ें – Janhit Mein Jaari के सेट पर घायल हुईं नुसरत भरूचा, 3-4 दिनों तक आराम की सलाह

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें