होम टेलीविजन ‘अनुपमा’ फिर से बना टॉप टीवी शो, जानिए टॉप-5 शोज के बारे...

‘अनुपमा’ फिर से बना टॉप टीवी शो, जानिए टॉप-5 शोज के बारे में

444
0

इस सप्ताह के टीवी धारावाहिकों के टीआरपी लिस्ट (TRP List) को जारी कर दिया गया। इस लिस्ट में बीते हफ्ते की तरह रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) स्टारर ‘अनुपमा’ (Anupamaa) शो सबसे आगे है। 

लिस्ट में दूसरे नंबर पर ‘गुम है किसी के प्यार में’ शो है। यह शो पिछले 10 हफ्तों से दूसरे नंबर पर काबिज है। वहीं, तीसरे नंबर पर ‘इमली’ शो बीते कई हफ्तों से काबिज है। 

लिस्ट में चौथे नंबर पर टीवी के बेहतरीन जोड़ी रवि दूबे और शरगुन मेहता की उड़ारियां शो है। वहीं, पिछले कई हप्तों की तरह पाँचवे नंबर पर स्टार प्लस का लोकप्रिय शो ‘ये है चाहतें’ बरकरार है। इसके साथ ही पाँचवे नंबर पर ‘पांड्या स्टोर’ शो को भी रखा गया है। 

वहीं, कलर्स टीवी के विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 15 को टॉप-5 में जगह नहीं मिल पाई है।

यह भी पढ़ें – हंसल मेहता ने गांजे को लेकर की कानून बदलने की मांग, कहा – कई देशों में कानूनी है

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें