मंगलवार को डिज्नी प्लस हॉटस्टार के सुपरहिट वेब शो स्पेशल ऑप्स’ (Special Ops) के अगले सीजन का ट्रेलर जारी कर दिया गया, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
बता दें कि इस सीजन को ‘स्पेशल ऑप्स 1.5: द हिम्मत स्टोरी’ (Special Ops 1.5: The Himmat Story) नाम दिया गया है, जिसमें के के मेनन ही मुख्य भूमिका निभाने वाले हैं।
बताया जा रहा है कि निर्माताओं ने शो के ट्रेलर को अचानक इसलिए जारी किया, क्योंकि यह लीक हो गया था। ट्रेलर सवा दो मिनट का है, जिसके शुरुआत में कुछ किरदार हिम्मत सिंह के बारे में बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
सीरीज को आगामी 12 नवंबर को रिलीज किया जाएगा। जिसे लेकर फैन्स में खासा उत्साह है। इस सीजन के दौरान आफताब शिवदासानी, विनय पाठक, आदिल खान, ऐश्वर्या सुष्मिता, परमीत सेठी, केपी मुखर्जी जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं।
यह भी पढ़ें – आर्यन केस को लेकर बोले जावेद अख्तर – इंडस्ट्री के लोगों को हमेशा कीमत चुकानी पड़ती है