फिल्म सुपरस्टार जॉन अब्राहम (John Abraham) जल्द ही पठान और एक विलेन रिटर्न्स जैसी बहुप्रतीक्षित फिल्मों में नजर आने वाले हैं। इन दिनों ‘एक विलेन रिटर्न्स’ की शूटिंग अपने अपने अंतिम चरण में है और इस फिल्म में जॉन के साथ अर्जुन कपूर, दिशा पटानी और तारा सुतारिया जैसे सितारे भी नजर आएंगे।
फिल्म में जॉन अब्राहम (John Abraham) एक दमदार किरदार में नजर आने वाले हैं और उन्होंने बुधवार को अपने शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली। इसे लेकर उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, “एक विलेन रिटर्न्स के लिए शूटिंग एक सहज अनुभव रहा है, यह मेरी दूसरी फिल्म है, जिसमें मैं निर्देशक मोहित सूरी के साथ काम कर रहा हूँ।”
उन्होंने कहा कि फिल्म की शूटिंग में उन्हें काफी मजा आया और मोहित सूरी के साथ फिर से काम करना काफी बेहतर अनुभव था। लोगों को यह फिल्म काफी पसंद आएगी।
बता दें कि ‘एक विलेन रिटर्न्स’ फिल्म अगले साल 8 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म को टी-सीरीज और बालाजी टेलीफिल्म्स के साथ मिल कर बनाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें – ऋतिक ने ‘विक्रम वेधा’ के एक्शन टीम को दिया सरप्राइस