होम टेलीविजन ‘बिग बॉस 15’ में सलमान की जगह नजर आई फराह खान, कंटेस्टेंट्स...

‘बिग बॉस 15’ में सलमान की जगह नजर आई फराह खान, कंटेस्टेंट्स की क्लास

544
0

लोकप्रिय टीवी शो ‘बिग बॉस 15’ में आजकल ग्रैंड फिनाले की होड़ जारी है। शो के हालिया  ‘वीकेंड का वॉर’ एपिसोड के दौरान होस्ट के रूप में सलमान खान की जगह फराह खान नजर आई। 

बताया जा रहा है कि शुक्रवार को सलमान रियाद में थे और वह शनिवार शाम को वहां से मुंबई लौटे। यही वजह है कि वो ‘वीकेंड का वार’ की शूटिंग के लिए समय पर पहुंच नहीं पाए थे। जिसके बाद निर्माताओं ने सलमान की जगह फराह खान को 

फराह ने एंट्री करने के साथ ही प्रतीक, राखी, करण और उमर की क्लास लगाई और कहा कि उन्हें अपनी बातों में बिल्कुल भी डिस्टर्बेंस नहीं चाहिए। फराह ने घरवालों से कहा कि-‘इंडस्ट्री के सीनियर एक्टर्स बिग बॉस में आए थे, तब तुम लोगों ने उनके सामने ही झगड़ा शुरू कर दिया था’। आपके इस रवैये की वजह से सलमान खान आप लोगों से मिलना नहीं चाहते। फराह ने तेजस्वी और करण के साथ ही सभी प्रतिभागियों को उनकी खामियां बताईं और गेम को अपने तरीके से खेलने की सलाह भी दी।

इन दिनों घर के अंदर रिश्तों में काफी खटास देखने को मिल रही है। खासकर रश्मि देसाई और देवोलीना के बीच पैदा हुई गलतफहमी दूर होने का नाम नहीं ले रही। दोनों बात-बात पर एक दूसरे से झगड़ रहे हैं। आज के एपिसोड में भी फराह खान के समझाने के बावजूद रश्मि देसाई और देवोलीना आपस में भिड़ गए। उनका झगड़ा देखकर फराह ने घरवालों के स्क्रीन से ‘वॉक आउट’ किया।

यह भी पढ़ें –लोगों को काफी पसंद आ रही सुष्मिता सेन की आर्या सीजन 2

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें