दिग्गज फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह जल्द ही ‘कौन बनेगा शिखरवती’ वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं। इसे लेकर उन्होंने कहा कि उन्हें फिल्मों के बजाय ओटीटी के लिए अधिक ऑफर मिलते हैं।
बता दें कि ‘कौन बनेगा शिखरवती’ एक कॉमेडी ड्रामा सीरीज है। यह एक शाही परिवार के जीवन पर आधारित है। इस सीरीज में नसीर के अलावा लारा दत्ता, सोहा अली खान, कृतिका कामरा, अन्या सिंह रघुबीर यादव, साइरस साहूकार और वरुण ठाकुर भी नजर आएंगे।
यह सीरीज 7 जनवरी को रिलीज होगी। सीरीज जी5 पर आएगी। सीरीज में नसीर, राजा मृत्युंजय सिंह के किरदार में नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें – बिग बॉस 15 में सबसे ज्यादा ट्रेंड करने वाले प्रतिभागी बने उमर रियाज