होम टेलीविजन बिग बॉस 15 में करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश हुई तीखी लड़ाई

बिग बॉस 15 में करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश हुई तीखी लड़ाई

474
0

बिग बॉस 15 में करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के बीच एक टास्क को पूरा करने के दौरान तीखी लड़ाई देखने को मिली है। इस विवादित शो का एक नया प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें तेजस्वी को एक टास्क के दौरान करण से यह कहते हुए सुना गया कि ‘कमजोरों की निशानी’। अब यह किसे लेकर कहा गया है कि यह एपिसोड देखने के बाद ही पता लग पाएगा। 

लेकिन, तेजस्वी का यह कहने से करण काफी नाराज हो गए और उन्होंन कह दिया कि, “मेरे पीछे पीछे मत खेला कर, चुप रहो जो, तू हरकतें करती फिरती है, पूरी दुनिया देख रही है।”

इस पर तेजस्वी ने कहा कि उन्होंने सिर्फ एक लाइन बोली और उनकी इतनी जल गई।

यदि हिम्मत है तो खड़े होकर बातचीत खत्म करो।

इसपर करण ने कहा”अपनी शक्ल देख तू कुछ भी नहीं है, लेकिन यहां संभल कर। तेरा सगा कौन है, तू ये भी तय नहीं कर पाई।”

इतना कहते ही तेजस्वी रोने लगी और कहा कि अपनी गर्लफ्रेंड से ऐसे कौन बात करता है। सब खत्म हो गया। बता दें कि इस शो को सलमान खान होस्ट करते हैं।

यह भी पढ़ें – विक्की कौशल के मामले में आया पुलिस का बयान, केस हुआ खत्म

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें