होम बॉलीवुड Bhool Bhulaiyaa 2: जारी हुई कार्तिक आर्यन-कियारा आडवाणी की ‘भूल भुलैया 2’...

Bhool Bhulaiyaa 2: जारी हुई कार्तिक आर्यन-कियारा आडवाणी की ‘भूल भुलैया 2’ की रिलीज डेट, जानिए कब होगी रिलीज!

636
0
Bhool Bhulaiyaa 2

पिछले कुछ समय से कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म ‘भूल भुलैया’ (Bhool Bhulaiyaa 2) काफी चर्चा में है। कोरोना महामारी के कारण इस फिल्म की शूटिंग रोक दी गई थी, जो अभी तक शुरू नहीं हो पाई है।

लेकिन, फिल्म के को प्रड्यूसर मुराद खेतानी ने इसके रिलीज के तारीख की घोषणा कर दी है। यह फिल्म 2007 में आई हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया’ की सीक्वल है।

मुराद खेतानी ने ट्वीट कर लिखा, “हम इस थ्रिलर कॉमिडी के साथ वापसी कर रहे हैं। क्या आप लोग तैयार हैं? ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa 2) 19 नवंबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।” 

बता दें कि इस फिल्म में राजपाल यादव और गोविंद नामदेव भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।

वहीं, फिल्म आलोचक तरण आदर्श ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म में कार्तिक आर्यन के फर्स्ट लुक को शेयर किया है, जिसमें उनका अंदाज देखने लायक है।

बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है। फरहाद सामजी और आकाश कौशिक ने इसे लिखा है, जबकि भूषण कुमार, मुराद खेतानी और कृष्ण कुमार, टी सीरीज और सिने 1 स्टूडियो के बैनर तले इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें – Bhediya Teaser: भेड़िया में नजर आएगी वरुण धवन और कृति सेनन की जोड़ी, यहाँ देखें वीडियो!

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें