होम टेलीविजन बिग बॉस 15 में फिर पास आते दिख रहे तेजस्वी-करण

बिग बॉस 15 में फिर पास आते दिख रहे तेजस्वी-करण

493
0

टीवी की दुनिया का सबसे विवादित शो बिग बॉस का 15वां सीजन जारी है। इस शो में करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की जोड़ी बीते काफी समय से काफी सुर्खियों में रही है। दोनों कभी प्यार में खोए नजर आते हैं, तो कभी लड़ते।

हालिया एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही देखने के लिए मिला। पहले दोनों में तीखी लड़ाई हुई और प्यार से गले मिलते नजर आए। 

इस दौरान करण, तेजस्वी से कहते नजर आते हैं कि दिनोंदिन उनसे प्यार बढ़ते जा रहा है। इसके बाद करण ने प्रतीक सहजपाल का जिक्र करते हुए तेजस्वी से कहा, ‘मुझे इस बात से निराशा है कि तुमने प्रतीक के लिए लिए मुझे कायर कहा, जो कि इस शो में मेरा सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी है।’ 

फिर, तेजस्वी, करण से कहती हैं – मैं घर में सभी की भावनाओं की परवाह करती हूं, जब मैं रो रही थी, तो तुमने ध्यान ही नहीं दिया और इतना ही नहीं मुझे खुद से दूर भी कर दिया’। इस बात पर करण इमोशनल होते हुए कहते हैं कि यदिवह रोते नहीं हैं तो इसका मतलब यह नहीं है कि उनमें इमोशन नहीं हैं।

यह भी पढ़ें –55 साल के हुए एआर रहमान

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें