होम बॉलीवुड बिरजू महाराज को माधुरी दीक्षित ने दी श्रद्धांजलि

बिरजू महाराज को माधुरी दीक्षित ने दी श्रद्धांजलि

505
0

मशहूर कथक डांसर बिरजू महाराज की सोमवार को हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई। वह 83 साल के थे।

बता दें कि बिरजू महाराज बीते कई दिनों से हाई डायबिटीज के कारण दिल्ली में डायलिसिस पर थे। उनका जन्म लखनऊ में हुआ था।

उनके निधन पर फिल्मी हस्तियों ने भी शोक जताया है। अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने पंडित बिरजू महाराज को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है, ‘वे एक दिग्गज थे लेकिन उनमें बच्चों जैसी मासूमियत भी थी। वह मेरे गुरु थे लेकिन दोस्त भी। उन्होंने मुझे डांस की बारीकियां और एक्टिंग सीखाई। लेकिन अपने मजेदार किस्सों से वह मुझे हंसाने से कभी नहीं चूके।’ 

वहीं काजोल ने उन्हें लेकर लिखा, ‘आज दुनिया ने बेशकीमती हस्ती को खोया है। ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।’

यह भी पढ़ें – शाहरुख और नयनतारा की फिल्म को लेकर 26 जनवरी को हो सकता है बड़ा ऐलान

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें