महान गायिका लता मंगेशकर को लेकर एक चिन्ताजनक खबर है। दरअसल, बताया जा रहा है कि उनकी तबियत फिर से बिगड़ने लगी है।
बता दें कि वह कोरोना के लक्षण दिखने के बाद बीते 27 दिनों से मुम्बई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में एडमिट हैं और उनकी तबियत में सुधार भी देखी जा रही थी। लेकिन अब अचानक उनकी तबियत बिगड़ने लगी है।
जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया है। बता दें कि 1942 में सिर्फ 13 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत करने वाली लता दीदी ने अपने जीवन में 30 हजार से अधिक गानों को अपनी आवाज दी है। उन्हें भारत रत्न द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है।