मशहूर बंगाली सिंगर संध्या मुखर्जी का कोलकाता के एक अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। उन्हें 7 फरवरी को सांस फूलने की शिकायत के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पीएम नरेंद्र मोदी ने इसे लेकर कहा कि उनके जाने से संस्कृति जगत और निर्धन हो गया है। मुखर्जी के मधुर गीत आने वाली पीढ़ियों को भी सुख प्रदान करते रहेंगे।
बता दें कि संध्या मुखर्जी बीते दिनों पद्मश्री पुरस्कार के प्रस्ताव से इंकार करने के कारण चर्चा में आई थी। बताया जाता है कि जब केंद्र सरकार के अधिकारियों ने उनकी सहमति के लिए गायिका से संपर्क किया तो उन्होंने यह सम्मान लेने से इंकार कर दिया था।
संध्या मुखर्जी ने कई बंगाली फिल्मों और कई हिंदी फिल्मों के लिए गाने गाए। उन्होंने मशहूर संगीतकार एसडी बर्मन, मदन मोहन, नौशाद, अनिल विश्वास और सलिल चौधरी सहित जैसे म्यूजिक कंपोजरों के साथ मिलकर कई मशहूर गाने दिए।