होम टेलीविजन शिल्पा ने उड़ाया कपिल शर्मा का मजाक

शिल्पा ने उड़ाया कपिल शर्मा का मजाक

439
0

फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी इन दिनों इंडियाज गॉट टैलेंट 9 की जज के रूप में नजर आ रही हैं, वो अपने सह-जजों रैपर बादशाह और गीतकार मनोज मुंतशिर के साथ हाल ही में द कपिल शर्मा शो पहुंची। 

इस दौरान उन्होंने शो के होस्ट कपिल शर्मा को उनके ‘नशे में किए ट्वीट्स’ को लेकर उनका मजाक उड़ाया। चैनल द्वारा जारी किए गए प्रोमो में से एक में उन्हें यह कहते हुए देखा जा सकता है, “टैलेंटेड तो है ये प्राणी। कॉमेडी इतना अच्छा करता है। इससे बड़ा टैलेंट है इन में लेकिन। जानते नहीं है आप इनके टैलेंट के बारे में।”

शिल्पा ने कहा- “दिमाग हिला देने वाला ट्वीट करते हैं ये तो। लेकिन आज कल कम करते हैं। जवाब में, कपिल शर्मा ने कहा, “आज कल मैं काम करता हूं।”

शिल्पा ने जवाब दिया, “हां ना? ट्विटर पर देखा नहीं मैंने। क्यूं? वाइन के सारे शॉप्स तो खुले हैं”। 

लोगों को शो का यह प्रोंमो काफी पसंद आ रहा है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें