हिन्दी फिल्म एक्टर रणवीर सिंह की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ के रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है। यह फिल्म आगामी 13 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इसे लेकर उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, “नमस्कार, मैं जानता हूं आपने तरह तरह के हीरो देखे हैं। जैसे गन वाला हीरो, धनवाला हीरो, सांप के फन वाला हीरो, गोरियों के साथ नाचता हुआ हीरो, पुलिस वाला हीरो, गुंडे वाला हीरो, घोड़े पर सवार गबरु हीरो, आउटरस्पेस हीरो, लाल चड्ढी वाला हीरो, चमगादड़ हीरो, डबल रोल वाला हीरो, अख्खे इंडिया का हीरो।”
बता दें कि इस फिल्म में उनके साथ शालिनी पांडे नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में रणवीर एक गुजराती की भूमिका निभा रहे हैं।