25 फरवरी को थिएटरों में जारी हुई आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। फिल्म में आलिया भट्ट के एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है। उन्होंने गंगूबाई के किरदार से दर्शकों और फिल्म समीक्षकों को प्रभावित किया है। पहले थिएटर में फिल्म के रिलीज होने के बाद इसे ओटीटी पर रिलीज किया जाने वाला था, लेकिन अब इसमें देरी हो रही है।
बताया जा रहा है कि ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की स्ट्रीमिंग में नेटफ्लिक्स एक महीने की देरी करेगा। उनसे अपील की गई कि फिल्म को एक महीने बाद स्ट्रीम किया जाए ताकि थिएटर के जरिए फिल्म की कमाई चलती जाए। खबरों के मुताबिक गंगुबाई काठियावाड़ी अब नेटफ्लिक्स पर अप्रैल के आखिरी हफ्ते में जारी होगी।
बता दें कि इस फिल्म को संजय लीला भंसाली ने बनाया है और इसमें आलिया भट्ट के साथ अजय देवगन भी नजर आ रहे हैं।