होम बॉलीवुड जानिए कब रिलीज होगी अमिताभ और अजय की Runway 34

जानिए कब रिलीज होगी अमिताभ और अजय की Runway 34

652
0

बिग बी अमिताभ बच्चन और अजय देवगन की फिल्म ‘रनवे 34’ की रिलीज डेट सामने आ गई है और फिल्म के एक पोस्टर को भी रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के पोस्टर में दोनों जबरदस्त अंदाज में दिख रहे हैं। फिल्म के पोस्टर को लेकर अनिल कपूर ने भी ट्वीट किया है। साथ ही दोनों एक्टर की तारीफ की है। 

अमिताभ बच्चन और अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर फिल्म के पोस्टर को शेयर किया है जिसपर फिल्म की रिलीज डेट लिखी हुई है। फोटो के साथ अमिताभ बच्चन ने लिखा है, ‘रनवे 34, 29 अप्रैल 2022 को आ रही है।’ हालांकि, फिल्म पहले भी इसी डेट पर रिलीज होने वाली थी। रनवे 34 फिल्म 29 अप्रैल को रिलीज होगी।

खबरों के मुताबिक, अजय देवगन पायलट और रकुल प्रीत सिंह भी पायलट की भूमिका निभा रहे हैं। इसी फिल्म में यूट्यूबर अजय नागर उर्फ कैरीमिनाटी भी डेब्यू करने जा रहे हैं। काफी समय बाद अमिताभ और अजय साथ दिखने वाले हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें