होम बॉलीवुड वैसी 5 अभिनेत्रियां जिन्होंने साउथ फिल्मों से निकलकर बॉलीवुड में कमाया बड़ा...

वैसी 5 अभिनेत्रियां जिन्होंने साउथ फिल्मों से निकलकर बॉलीवुड में कमाया बड़ा नाम

368
0

दक्षिण भारतीय फिल्मों के बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री पर गहरा प्रभाव है। बाहुबली जैसी फिल्म ने तो पूरी दुनिया को अपना दीवाना बना लगा। आज हम आपको कुछ ऐसी अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री से निकलकर बॉलीवुड में एक नया मुकाम हासिल किया है।

तापसी पन्नू

तापसी ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। इसके बाद उन्होंने तेलुगू फिल्मों में हाथ आजमाया। उन्होंने 2013 में ‘चश्मे बद्दूर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। हालांकि इस फिल्म से तापसी को कुछ खास सफलता नहीं मिली, लेकिन ‘बेबी’ में उनकी छोटे से रोल ने उन्हें सुर्ख़ियों में ला दिया। ‘पिंक’, और रश्मि रॉकेट जैसी कई हिट फिल्मों के साथ आज तापसी पन्नू हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में राज कर रही हैं। 

तमन्ना भाटिया

तमन्ना मूल रूप से मुंबई की रहने वाली हैं। उन्हें पहली बार फिल्म ‘एन्नाकू 20 उन्नाकू 18’ में देखा गया था, लेकिन ‘चांद सा रोशन चेहरा’ में उन्हें लोकप्रियता मिली।  बॉलीवुड इंडस्ट्री के बाद तमन्ना भाटिया ने अपनी अदाकारी से दर्शकों के दिल पर राज किया। बाहुबली में तमन्ना भाटिया के रोल ने इंटरनेशनल फेम दिलाया। 

इलियाना डी क्रूज

इलियाना को खूबसूरती और दिलकश स्माइल के चलते पहचाना जाता है। एक मॉडल के रूप में करियर की शुरुआत करने के बाद इलियाना पहली तेलुगू फिल्म ‘देवदासु’ में दिखाई दीं। फिर 2012 में फिल्म ‘बर्फी’ से इलियाना डी क्रूज ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा।  इस फिल्म के लिए इलियाना को फिल्म फेयर पुरस्कार मिला था। इसके बाद बॉलीवुड की फिल्म ‘रुस्तम’, :मैं तेरा हीरो’ और ‘रेड’ जैसी फिल्मों के जरिये इंडस्ट्री।में खूब नाम कमाया।

श्रुति हासन

कमल हासन की बेटी होने के नाते श्रुति के लिए बॉलीवुड इंडस्ट्री में जगह बनाना थोड़ा आसान था। टॉलीवुड की बात करें तो श्रुति हासन ने अपने पिता कमल हासन की फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट, सिंगर और एक्ट्रेस के रूप में अपने करियर की शुरुआत की। उन्होंने बॉलीवुड में ‘लक’ फिल्म से अपना डेब्यू किया।

असिन 

असिन थोट्टुमकल ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपना एक्टिंग करियर की शुरुआत की और फिर बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी अदाकारी का खूब जलवा बिखेरा। असिन को 3 फिल्मफेयर अवार्ड से नवाजा गया है। बॉलीवुड में आमिर खान की लीड एक्ट्रेस के तौर पर फिल्म ‘गजनी’ में उल्लेखनीय भूमिका निभाया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें