होम बॉलीवुड जानिए उन दिग्गजों के बारे में, जिन्होंने अपनी कॉमेडी से जीता लोगों...

जानिए उन दिग्गजों के बारे में, जिन्होंने अपनी कॉमेडी से जीता लोगों का दिल

383
0

कॉमेडी किसी भी फिल्म इंडस्ट्री का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। हिन्दी फिल्म उद्योग में भी कई सितारों ने अपनी शानदार कॉमेडी से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। 

आईये जानते हैं उन चुनिंदा कलाकारों के बारे में

परेश रावल

परेश रावल मौजूदा समय में बॉलीवुड के सबसे दिग्गज कलाकारों में से एक हैं। उनकी हेरा फेरी का बाबूराव गणपतराव आप्टे हो या चाची 420 का हरिभाऊ हो, परेश रावल की कॉमेडी को हर किसी ने खूब पसंद किया है। 

राजपाल यादव

राजपाल यादव को पार्टनर का छोटा डॉन, भूल भुलैया का लाल हनुमान, मालामाल वीकली का बाजे और फिर चुप चुप के का बंड्या जैसे फिल्मों में शानदार कॉमेडी एक्टिंग के लिए जाना जाता है।

शक्ति कपूर

“नंदू सबका बंधु।।।”, “मैं एक नन्हा सा।।प्यारा सा बच्चा हूं।।” जैसे वन लाइनर शक्ति कपूर की पहचान हैं। राजा बाबू का नंदू हो या फिर चालबाज का बलमा, चाहे उनका किरदार नेगेटिव ही क्यों न हो, शक्ति कपूर ने अपनी कॉमेडी से दर्शकों को खूब हंसाया है। 

जानी लीवर

350 से अधिक फिल्मों को काम करने वाले जानी लीवर को और कॉमेडी को एक-दूसरे का पूरक कहा जा सकता है। मिमिक्री से शुरुआत करने वाले जॉनी कभी दीवाना मस्ताना में गफ्फूर बनकर दर्शकों को हंसाते हैं, तो कभी गोलमाल में पप्पी भाई के भूलने की अदा दर्शकों को गुदगुदा जाती है। 

सतीश कौशिक

वैसे तो सतीश कौशिक इंडस्ट्री के दिग्गज निर्देशकों में से एक हैं। लेकिन आम दर्शकों में उनकी पहचान पप्पू पेजर या मुत्थु स्वामी के रूप में ज्यादा है। दीवाना मस्ताना में पप्पू पेजर के बोलने के अंदाज को कॉपी करना इस छोटे से रोल की लोकप्रियता का प्रमाण माना जा सकता है।

 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें