रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के कारण पूरी दुनिया चिंतित है और सभी के बीच विचारधाराओं का भी टकराव हो रहा है। इसे लेकर कई निर्माताओं ने फिल्मों के जरिए अपनी बात रखी। इसी बीच भारतीय फिल्म निर्माता नलिन सिंह ने भी एक शॉर्ट फिल्म को जारी करने वाले हैं, जो लोगों को काफी पसंद आएगा।
सिर्फ 25 मिनट की इस फिल्म में गांधी और हिटलर के टकराव को संजीदगी और ईमानदारी से पेश करने वाले हैं। ‘द प्रोटोकॉल’ नाम की इस फिल्म को 26 मार्च को ओटीटी प्लेटफार्म हंगामा डॉट कॉम और वीआई मूवीज पर रिलीज किया जाएगा। वहीं अप्रैल के पहले हफ्ते में ये फिल्म एमएक्स प्लेयर पर भी आ जाएगी।
इससे पहले नलिन सिंह माय वर्जिन डायरी, इन्द्रधनुष, गांधी टू हिटलर और ए नाइट बिफोर द सर्जिकल स्ट्राइक जैसी मशहूर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं जिन्हें समीक्षकों और दर्शकों दोनों ने सराहा है।