होम बॉलीवुड रामगोपाल वर्मा का सिनेमाघरों पर फूटा गुस्सा, जानिए क्यों

रामगोपाल वर्मा का सिनेमाघरों पर फूटा गुस्सा, जानिए क्यों

354
0

लोकप्रिय फिल्म डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। वह एक बार फिर से काफी चर्चा में हैं।

दरअसल, यह मामला आगामी 8 अप्रैल को आने वाली फिल्म ‘खतरा डेंजरस’ को लेकर है। बता दें कि यह देश की पहली लेस्बियन क्राइम एक्शन ड्रामा फिल्म है। लेकिन कुछ सिनेमाघरों ने इस फिल्म की स्क्रीनिंग से मना कर दिया है। जिसे लेकर रामगोपाल वर्मा का गुस्सा फूट चुका है। 

राम गोपाल वर्मा ने ट्विटर पर लिखा,  @_PVRcinemas @INOXCINEMAS ने मेरी फिल्म खतरा को दिखाने से मना कर दिया है, क्योंकि फिल्म लेस्बियन है। यह तब हुआ है जब सुप्रीम कोर्ट द्वारा धारा 377 को समाप्त किया जा चुका है और फिल्म को सेंसर बोर्ड द्वारा पास किया जा चुका है। इससे साफ दिखता है कि यग #LGBT समुदाय के खिलाफ हैं।

उन्होंने आगे लिखा – मैं न सिर्फ #LGBT समुदाय से बल्कि सभी से अपील करता हूं कि @_PVR सिनेमा @INOXCINEMAS के खिलाफ खड़े हों। यह मानवाधिकारों का अपमान है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें