टीवी सीरीज तारक मेहता का उल्टा चश्मा को काफी लोकप्रियता हासिल की है। यह शो बीते 13 वर्षों लोगों का मनोरंजन कर रहा है। इसी बीच यह शो एक गलती के कारण लगातार काफी सुर्खियों में बना हुआ है।
दरअसल में स्वर्गीय गायिका लता मंगेशकर के मशहूर गाने ऐ मेरे वतन की रिलीजिंग डेट को लेकर गलत उल्लेख करने के लिए शो के निर्माताओं ने माफी माँगी है। शो में बताया गया था कि ये गाना 1965 में रिलीज हुआ था जो कि गलत है। अब इसपर टीम ने माफी मांग ली है।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम ने ट्विटर पर एक पोस्ट लिखते हुए दर्शकों से माफी मांगी है। टीम ने अपने पोस्ट के नोट में लिखा, ‘हम अपने दर्शकों से माफी मांगना चाहेंगे। आज के एपिसोड में हमने गाने ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ की रिलीज डेट 1965 बता दी थी। हालांकि, अब हम अपनी गलती में सुधार करते हैं। यह गाना 26 जनवरी, 1963 को रिलीज हुआ था। हम भविष्य में ऐसी गलतियों के प्रति सचेत रहेंगे। हम आपके समर्थन और प्यार की सराहना करते हैं।’