फिल्म अभिनेत्री दीया मिर्जा का लाडला अव्यान आज़ाद रेखी शनिवार यानी 14 मई को एक साल का हो गया है।
बेटे के जन्मदिन पर उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट लिखा और बताया है कि आजाद के जन्म के वक्त ‘इमेजिन’ गाना बज रहा था।
बता दें कि दीया मिर्जा ने बीते साल अपने पति वैभव रेखी के साथ अपने पहले बच्चे के रूप में बेटे आजाद का स्वागत किया। हालांकि, जन्म के शुरुआती दिनों में उसकी हालात बहुत मुश्किल रही और उन्हें लाइफ सेविंग सर्जरी से गुजरना पड़ा।
साझा किए गए तस्वीर में दीया अपने बेटे को गोद में लिए नजर आ रही हैं और उनका बेटा अपने पिता वैभव रेखी की उंगली पकड़े हुए दिख रहा। वहीं दीया भी पति वैभव का हाथ पकड़े हुए अपनी बेबी को देख कर मुस्कुरा रही हैं।
इसे साझा करते हुए दीया ने लिखा “हमारी जान, हमारा चमत्कार, आपका जन्म आज ही के दिन 1 वर्ष पहले ‘इमेजिन’ गाने के साथ हुआ था। आप 3 महीने के समय से पहले सिर्फ 820 के ग्राम थे। जन्म के 36 घंटे बाद हमें पता चला कि, आपको नेक्रोटाइज़िंग एंटरोकोलाइटिस है और आपको लाइफ सेविंग सर्जरी से गुजरना पड़ा। एनआईसीयू में 90 दिनों तक आपकी देखभाल और पोषण किया गया और अंत में एक स्टोमा के साथ आपको हमारे पास घर भेज दिया गया।”
दीया ने आगे लिखा, “ताकत और वजन बढ़ने के बाद आप दूसरी सर्जरी के लिए हॉस्पिटल गए, जो साढ़े चार घंटे तक चली। डॉक्टरों ने हमें सबसे खराब स्थिति के लिए तैयार किया और कहा कि, आपको हमारे साथ घर वापस आने में कम से कम 21 दिन लग जाएंगे अव्यान आजाद, आप 9वें दिन हमारे साथ घर आने के लिए तैयार थे हमारे योद्धा।”