होम टेलीविजन शैलेष लोढ़ा ने ‘तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा’ का दामन छोड़, थामा...

शैलेष लोढ़ा ने ‘तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा’ का दामन छोड़, थामा इस शो का हाथ

433
0

लोकप्रिय टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा’ ने बीते 14 वर्षों में लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। इस शो में मुख्य भूमिका निभाने वाले शैलेष लोढ़ा अब इसे अलविदा कह चुके हैं। 

बता दें कि उन्होंने एक महीने से शो की शूट‍िंग नहीं की है और अब बताया जा रहा है कि वह इस शो पर वापस नहीं लौटने वाले हैं। इसी बीच एक और खबर है कि उन्होंने पुराने शो को छोड़ते ही, एक नए शो की शूटिंग शुरू कर दी है। 

और वह लोगों को एक बार फिर से अपनी कॉमेडी के जरिए हंसाते नजर आएंगे। बता दें शैलेष लोढ़ा ने अब सब टीवी का साथ छोड़ शेमारो टीवी का हाथ थाम ल‍िया है। यह शो एक हास्‍य कवि सम्‍मेलन होगा, ज‍िसे वह होस्‍ट करते हुए दिखाई देंगे।

यह शो शेमारो टीवी पर प्रसार‍ित होगा। हालांकि इस शो में कोई कॉम्‍पटीशन नहीं होगा बल्कि देश के कई जाने-माने कवि इसका ह‍िस्‍सा बनेंगे। हालांकि शो का टाइटल क्‍या होगा, ये बात अभी सामने नहीं आई है। लेकिन कहा जा रहा है कि यह शो अगले महीने ने ऑन एयर हो जाएगा।

बता दें कि शैलेष इससे पहले सब टीवी पर ‘वाह वाह क्‍या बात है’ नाम का एक हास्‍य कवि सम्‍मेलन होस्‍ट कर चुके हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें