फ्रांस की राजधानी पेरिस में इन दिनों कान्स फिल्म फेस्टिवल का 75वां संस्करण जारी है। इस दौरान वहां पर भारतीय कलाकारों का दबदबा जारी है। इसी दौरान फेस्टिवल में श्याम बेनेगल के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मुजीब- द मेकिंग ऑफ ए नेशन’ के ट्रेलर को जारी कर दिया गया है।
बता दें कि इस फिल्म को भारत-बांग्लादेश ने साथ में प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म बांग्लादेश राष्ट्रपिता कहे जाने वाले ‘बंगबंधु’ शेख मुजीबुर रहमान के जीवन पर आधारित है।
इस फिल्म में उनके बचपन से लेकर पूरे जीवन की संघर्ष गाथा को दिखाया जाएगा। बता दें कि फिल्म के ट्रेलर को सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और उनके समकक्ष हसन महमुद ने एक साथ मिलकर साझा किया है।
इस फिल्म में बांग्लादेश के लोकप्रिय अभिनेता अरिफिन शुवु और अभिनेत्री नुसरत इमरोज तिशा मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म में अरिफिन मुजीबुर रहमान के किरदार में होंगे, तो नुसरत उनकी पत्नी शेखेश फजिलातुन्नेसा यानी रेणु के।
इस फिल्म को लेकर अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज दुनिया ने एक ऐतिहासिक नेता के जीवन पर आधारित फिल्म के ट्रेलर को देखा है। इस फिल्म को बनाने में दोनों देशों की सरकारों ने खूब मदद की है। उन्होंने कहा कि बंगबंधु पर फिल्म बनाने का विचार पीएम मोदी ने और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने रखा था।