होम टेलीविजन क्या अब मुनमुन दत्ता कहने वाली हैं ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’...

क्या अब मुनमुन दत्ता कहने वाली हैं ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो को अलविदा, जानिए क्योंं

391
0

लोकप्रिय टीवी कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने बीते 14 वर्षों में लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। बता दें कि यह शो बीते काफी दिनों से काफी सुर्खियों में बने हुए हैं, क्योंकि इसके स्टार कास्ट में नियमित रूप से काफी बदलाव आ रहे हैं।

बता दें कि ये बदलाव, निर्माताओं के कारण नहीं, बल्कि कलाकारों के कारण ही हो रहे हैं। आपको याद होगा कि कुछ महीने पहले शो में अंजली मेहता की भूमिका निभाने वाली नेहा मेहता ने इस शो को अलविदा कह दिया था। 

वहीं, कुछ समय पहले शो में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेष लोढ़ा ने भी इस शो को छोड़ दिया था। अब खबर है कि शो में बबीता जी का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता भी इसे छोड़ रही है।

बताया जा रहा है कि मुनमुन दत्ता को कुछ ही समय में शुरू होने वाले बिग बॉस ओटीटी के दूसरे सीजन के लिए, निर्माताओं द्वारा संपर्क किया गया है। इस वजह से वह इस शो को अलविदा कह देंगी। लेकिन इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। 

लेकिन इतना जरूर कहा जा रहै कि यदि मुनमुन दत्ता बिग बॉस ओटीटी में काम करने के लिए सहमत हो जाती हैं, तो वह ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो को छोड़ देंगी। बता दें कि मुनमुन दत्ता, बिग बॉस 15 के दौरान घर में बतौर चैलेंजर दिखाई दी थीं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें