होम बॉलीवुड Ponniyin Selvan का हिस्सा बन, खुद को भाग्यशाली मान रही हूँ –...

Ponniyin Selvan का हिस्सा बन, खुद को भाग्यशाली मान रही हूँ – ऐश्वर्या राय

501
0

अभिषेक बच्चन की पत्नी और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय अपनी अदाओं के कारण हमेशा सुर्खियों में ही रहती हैं। बता दें कि वह इन दिनों फ्रांस की राजधानी पेरिस में हो रहे 5 वें कान्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शिरकत कर रही हैं और अपनी खूबसूरत अदाओं के कारण लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। 

इसी बीच उनके फैन्स के लिए एक और अच्छी खबर है। दरअसल, ऐश्वर्या राय जल्द ही तमिल फिल्म Ponniyin Selvan में नजर आने वाली है। बता दें कि यह एक मेगा बजट फिल्म है।

इससे पहले एक्ट्रेस को आखिरी बार किसी तमिल फिल्म में 2010 में देखा गया था, जो  ‘एंथिरन’ थी। इस फिल्म को लोगों का काफी प्यार मिला था। वहीं, यदि बॉलीवुड की बात करें तो वह आखिरी बार फन्ने खां फिल्म में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके साथ राव कुमार राव और अनिल कपूर जैसे दिग्गज कलाकार नजर आए थे। लोगों को यह फिल्म काफी पसंद आई थी। 

वहीं यदि पोन्नियिन सेलवन फिल्म की बात करें, तो इस फिल्म को मणि रत्नम द्वारा निर्देशित किया जा रहा है। बता दें कि ऐश्वर्या उनके साथ  ‘इरुवर’, ‘गुरु’, और ‘रावन’ जैसी सफल फिल्मों में काम कर चुकी हैं। 

इस फिल्म को लेकर ऐश्वर्या ने कहा है कि वह इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने के बाद खुद को भाग्यशाली मानती हैं। यह फिल्म मणि रत्नम का सपना है और इसका हिस्सा बनना गर्व की बात है। 

बता दें कि यह बहुप्रतीक्षित फिल्म 30 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें