होम बॉलीवुड भूल भुलैया की सफलता के बाद, कार्तिक निकले धार्मिक स्थलों के दर्शन...

भूल भुलैया की सफलता के बाद, कार्तिक निकले धार्मिक स्थलों के दर्शन करने

427
0

स्टार फिल्म अभिनेता कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म भूल भुलैया 2 को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। बता दें कि उनकी यह बहुप्रतीक्षित फिल्म हाल ही में रिलीज हुई है, जिसे लोगों का खूब प्यार मिल रहा है।

बता दें कि कार्तिक आर्यन की फिल्में काफी कोशिशों के बाद भी, पिछले कई वर्षों से चल नहीं रही थी। लेकिन इस भूल भुलैया 2 फिल्म ने उनके सितारों को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है।

इस फिल्म ने पहले हफ्ते में करीब 55 करोड़ की कमाई की है और इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग वीकेंड वाली हिन्दी फिल्म बन गयी है। उम्मीद है कि यह फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।

बता दें कि भूल भुलैया 2 एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म को अनीस बज्मी ने निर्देशित किया है। यह फिल्म 2007 में आई अक्षय कुमार और विद्या बालन की फिल्म भूल भुलैया की अगली कड़ी है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के लिए कियारा आडवाणी और तब्बू जैसे कलाकार भी हैं।

इसी बीच फिल्म की सफलता को देखते हुए, कार्तिक आर्यन वाराणसी के दौरे पर गए हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म की सफलता के लिए, उन्होंने ईश्वर से कई मन्नतें मांगी थी और संकल्प लिया था कि यदि फिल्म सफल होगी तो वे देश के पवित्र स्थलों का दौरा करेंगे।

इस कड़ी में कार्तिक ने काशी विश्वनाथ मंदिर, दिल्ली के बंगला साहिब गुरुद्वारा, और मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन कर लिए हैं। बता दें कि कार्तिक आगे  ‘शहजादा’, ‘कैप्टन इंडिया’, ‘फ्रेडी” जैसी कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें